Uttarakhand Government Fixed The Weight Of The School Bag But Still It Did Not Reduce – Amar Ujala Hindi News Live

0
28


Uttarakhand government fixed the weight of the school bag but still it did not reduce

स्कूल बैग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शासन ने सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बस्ते का वजन तय करते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किया, लेकिन निर्देश जारी किए एक महीना होने को हैं, इसके बाद भी छोटी कक्षाओं के बच्चे 10 से 12 किलो के बस्ते लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं।

Trending Videos

शिक्षा उप निदेशक कमला बड़वाल के मुताबिक, इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए थे, इसके बाद भी बस्ते का वजन कम नहीं हुआ तो इस संबंध में फिर से निर्देश जारी किया जाएगा। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने पिछले महीने 20 अगस्त को बस्ते के वजन को कम करने के संंबंध में शिक्षा महानिदेशक को लिखा था।

शासन की ओर से कहा गया था कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं को बस्ता मुक्त रखा जाएगा, जबकि कक्षा एक और दो के छात्र-छात्राओं के बस्ते का वजन 1.6 से 2.2 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी तरह कक्षा तीन से 5वीं के छात्र-छात्राओं के बस्ते का वजन 1.7 से 2.5 किलो, कक्षा छह और 7वीं के बच्चों के लिए दो से तीन किलो।

कक्षा आठ के लिए 2.5 से चार किलोग्राम, कक्षा नौ और 10वीं के लिए 2.5 से 4.5 किलोग्राम एवं कक्षा 11 और 12वीं के छात्र-छात्राओं के बस्ते का वजन 3.5 से पांच किलोग्राम तय करते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें…Badrinath Highway:  भूस्खलन जोन चटवा पीपल बना नासूर, दलदल में फंस रही गाड़ियां, लग रहा जाम, देखें तस्वीरें

छोटी कक्षाओं के छात्रों के बस्ते का वजन 10 से 12 किलोग्राम है, बच्चों के भारी बस्ते की इस समस्या के संंबंध में बाल आयोग और शिक्षा विभाग को लिखा जा चुका, लेकिन स्थिति अब भी जस की तस बनी है। -आरिफ खान, अध्यक्ष, नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेट्स राइट्स



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here