जदयू नेता सीताराम प्रसाद कर रहे थे शराब की तस्करी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
शराबबंदी वाले बिहार में सत्ता पक्ष के नेता ही शराबबंदी का पोल खोल रहे हैं। पुलिस ने जदयू नेता और उसने 13 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खबर न सिर्फ़ सरकार के लिए बल्कि शिक्षा विभाग के लिए भी एक कलंक है, क्यों कि इन लोगों की गिरफ्तारी स्कूल से हुई है, जहां शराब भी बरामद हुआ।
जदयू नेता कर रहे थे शराब की तस्करी
मामला नालंदा जिले के नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहारशरीफ के नगर थाना क्षेत्र अम्बेर चौक स्थित एक निजी स्कूल का है, जहां एक निजी स्कूल में जुआ खेलते हुए जाम छलका रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद तस्कर सहित 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने वहां से 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 2 लाख 88 हजार रुपए नगद और तास के पत्ते, मोबाइल और बाइक बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि इनमें से कुछ वैसे लोग भी हैं जो पहले भी जुआ और शराब के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं।
इसी गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया था हमला
पुलिस का कहना है कि अभी एक दिन पूर्व ही नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के चेरो सहायक थाना की पुलिस पर चेरो गांव में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। फिलहाल उनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बिहारशरीफ के नगर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अम्बेर चौक स्थित मधुसूदन प्रसाद के घर में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां छापेमारी करने गई तो पता चला ये सभी एक निजी स्कूल में बैठकर शराब का सेवन करते हुए ताश खेल रहे हैं। पुलिस के वहां पहुंचते ही सभी इधर उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन सभी को घेरकर वहीँ पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।