Ajmer News: Prisoner Attacked With Sharp Object In High Security Jail, Has Also Attacked Jail Guard – Ajmer News

0
34


Ajmer News: Prisoner attacked with sharp object in high security jail, has also attacked jail guard

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में एक कैदी ने किया दूसरे कैदी पर हमला

विस्तार


प्रदेश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में आदतन बदमाश फरदीन नाम के कैदी ने बैरेक में साथ रहने वाले तोताराम की छाती पर नुकीली वस्तु को हथियार बनाकर हमला कर दिया, जिससे तोताराम जख्मी हो गया। जेल प्रशासन ने तोताराम को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं जेल प्रशासन ने फरदीन के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि फरदीन ने 7 महीने पहले भी जेल प्रहरी पर जानलेवा हमला किया था।

Trending Videos

हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि फरदीन और तोताराम पिछले 3 महीने से एक ही बैरेक में रह रहे हैं। जानलेवा हमले की वारदात रविवार सुबह की है जब फरदीन ने अपनी बैरेक से तोताराम को बाहर निकलने के लिए कहा मगर तोताराम वहां से नहीं निकला इसी दौरान फरदीन ने पहले से अपने पास छुपाकर रखी नुकीली कील से तोताराम की छाती पर ताबड़तोड़ 5 वार कर दिए, जिससे उसकी छाती से खून बहने लगा। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद जेल प्रशासन ने दोनों को छुड़ाया और घायल तोताराम को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। 

फरदीन के बारे में बताया जा रहा है कि वह साइको टाइप का कैदी है और पहले भी जेल प्रहरी पर जानलेवा हमला कर चुका है। वह पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी, जानलेवा हमले, मारपीट चोरी-डकैती सहित कई गंभीर मामलों में दोषी पाए जाने के बाद से वह अलग-अलग जेलों में सजा काट चुका है । सभी जेल में रिकॉर्ड खराब होने के चलते फरदीन को हाई सिक्योरिटी जेल में लाया गया था। फरदीन ने उदयपुर जेल में भी बंदियों के ऊपर जानलेवा हमला किया था। अब जेल प्रशासन द्वारा बंदी फरदीन को अकेले बैरेक में रखा जाएगा।

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में आनंदपाल गैंग के शूटर, किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सनोदिया के बेटे की हत्या करने वाले बलवाराम की गैंग, उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या करने वाले गोश मोहम्मद सहित करीब 200 हार्डकोर बदमाश बंद हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here