{“_id”:”66df34dd11ca1786c20ab276″,”slug”:”iphone-16-iphone-16-plus-iphone-16-pro-and-iphone-16-pro-max-launch-live-price-in-india-and-specifications-2024-09-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Apple Event: iPhone 16, iPhone 16 Plus हुए लॉन्च, मिला नया कंट्रोल बटन, भारत में शुरुआती कीमत 80 हजार से भी कम”,”category”:{“title”:”Gadgets”,”title_hn”:”गैजेट्स”,”slug”:”gadgets”}}
iPhone 16 के साथ A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर न्यूरल इंजन दिया गया है। आईफोन 16 को 6.1 और आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया गया है।
iPhone 16 series – फोटो : apple
Trending Videos
विस्तार
Apple iPhone 16 Launch: iPhone 16 के कैमरे को एक नए बटन पर स्लाइड करके कंट्रोल किया जा सकेगा। फोन में एक नया कंट्रोल बटन मिलेगा जिसे टास्क के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकेगा। iPhone 16 के साथ A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर न्यूरल इंजन दिया गया है।