Bjp To Urge Nhrc To Probe Recruitment Drive Deaths In Jharkhand: Himanta – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची/गुवाहाटी
Published by: निर्मल कांत

Updated Mon, 02 Sep 2024 10:00 PM IST

Recruitment Drive Deaths: झारखंड पुलिस के मुताबिक अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मृतकों की संख्या चार बताई है। सरमा ने कहा, भाजपा एनएचआरसी से इन मौतों की जांच की मांग करेगी।


BJP to urge NHRC to probe recruitment drive deaths in Jharkhand: Himanta

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा
– फोटो : एएनआई (फाइल)

Trending Videos



विस्तार


असम के मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान 15 अभ्यर्थियों की मौतें अत्यधिक गर्मी के कारण हुईं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से इन मौतों की जांच की मांग करेगी। सरमा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को तुरंत 15 सितंबर तक शारीरिक परीक्षणों को रोक देना चाहिए। 

Trending Videos

 

झारखंड पुलिस के मुताबिक अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हुई है। जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मृतकों की संख्या चार बताई है। सरमा ने कहा, भाजपा एनएचआरसी से इन मौतों की जांच की मांग करेगी। हेमंत सोरेन सरकार को मृतकों के परिवारों को 50 लाख रुपये और एक-एक नौकरी प्रदान करनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो भाजपा राज्य में सत्ता में आने के बाद उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी प्रदान करेगी। 

राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्टी प्रत्येक पीड़ित के परिवार को एक लाख-एक लाख रुपये देगी। झारखंड में आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण 22 अगस्त से छह जिलों में सात केंद्रों पर शुरु हुए थे। ये शारीरिक परीक्षण नौ सितंबर तक जारी रहेंगे। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here