कादंबरी जेठवानी
– फोटो : इंस्टाग्राम @kadambari_jethwani
विस्तार
अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी ने हाल ही में एनटीआर पुलिस आयुक्त एसवी राजशेखर बाबू से मुलाकात कर राजनीतिक नेता और फिल्म निर्माता केवीआर विद्यासागर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में वाईएसआरसीपी शासन के दौरान उत्पीड़न के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने आईपीएस अधिकारियों पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
कादंबरी जेठवानी ने IPS अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
कादंबरी जेठवानी ने पुलिस अधिकारियों पर भी उनकी गैरकानूनी गिरफ्तारी और दुर्व्यवहार में मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। अभिनेत्री का दावा है कि तीन आईपीएस अधिकारी ने उन्हें और उनके माता-पिता को करीब 40 दिनों तक हिरासत में रखा था। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि जब तक केस चला उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर किया गया। यही नहीं, कादंबरी ने यह भी बताया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया और जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई को बॉम्बे में बीकेसी पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने की धमकी भी दी।
अभिनेत्री ने सुनाई आपबीती
एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, “देश का कोई भी ईमानदार नागरिक कभी नहीं चाहेगा कि उसका नाम इन सभी विवादों में फंसे। मेरा मतलब है कि कौन चाहता है कि उसका नाम अखबारों में छपे। मुझे मेरी सहमति के बिना अवैध और गैरकानूनी तरीके से इसमें घसीटा गया। ऐसा कहा जाता है कि लोग जो करते हैं, वे करते ही रहते हैं, लेकिन मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है और देश में अच्छे लोग हैं, ईमानदार और नेक लोग हैं जो निर्दोषों को परेशान नहीं होने देंगे।”
अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज की गई थी शिकायत
बता दें कि इससे पहले वाईएसआरसी पदाधिकारी कुक्कला विद्या सागर ने कादंबरी जेठवानी के खिलाफ एक धोखाधड़ी की भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभिनेत्री ने इसे मानने इनकार कर दिया और उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कुक्कला विद्या सागर के विवाह का ऑफर ठुकरा दिया था। इसलिए वह अभिनेत्री को परेशान कर रहे हैं। अभिनेत्री ने यह भी दावा किया है कि उनके खिलाफ एक हाई प्रोफाइल साजिश रची गई थी।