Villagers Caught And Beat Up A Miscreant Who Went To Rob A Csp In Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live

0
38


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: शबाहत हुसैन

Updated Thu, 29 Aug 2024 12:46 PM IST

Bihar: मुजफ्फरपुर में बेखौफ होकर पहुंचे लुटेरों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े CSP को लूटने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ देख लुटेरे भागने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर हथियार के साथ पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।


Villagers caught and beat up a miscreant who went to rob a CSP in Muzaffarpur

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े हथियार लेकरपहुंचे बाइक सवार लुटेरों ने सीएसपी केंद्र को लूटने का प्रयास पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लुटेरों को देख चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद अपराधियों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर डाली। हालांकि मौका लगते देख ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक लूटेरे को पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली। वहीं बाइक पर सवार दो लुटेरे भागने में कामयाब हो गए।

Trending Videos

इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुढ़नी थाने की पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया है और लुटेरे के पास से एक हथियार बरामद किया है। मामले की जानकारी कुढ़नी थाने के SHO रवि प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया है कि अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरे CSP को लूटने पहुंचे थे। ग्रामीणों के द्वारा एक लुटेरे को पकड़कर उसकी पिटाई की गई है, जबकि दो लुटेरे भागने में कामयाब हो गया है। इस दौरान पुलिस ने हथियार और खोखा बरामद कर लिया है। 

Villagers caught and beat up a miscreant who went to rob a CSP in Muzaffarpur



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here