Jhunjhunu: झुंझुनू डीएसटी व मंडावा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी चार लाख रुपए की लूट के मामले में करीब तीन महीने से फरार चल रहा था।
20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
विस्तार
झुंझुनू डीएसटी व मंडावा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी चार लाख रुपए की लूट के मामले में करीब तीन महिने से फरार चल रहा था। मण्डावा थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तारी आरोपी मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के नाहरसिंघानी गांव का विकास महला पुत्र जगदीश प्रसाद है।
आरोपी ने अपने साथियां के साथ मिलकर 6 मई 2024 को कोलाली निवासी समीर कायमखानी के बाइक को टक्कर मारकर 4 लाख रूपए लूट लिए थे। पीड़ित झुंझुनूं से मण्डावा जा रहा था। इस दौरान मण्डावा थाना क्षेत्र के तेतरा बस स्टैंड के पास थार गाड़ी से टक्कर मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में पीड़ित ने मण्डावा थाना में रिपोर्ट दी थी। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पूर्व में राहुल सैनी, संदीप कुमार उर्फ संदीप तथा आसीफ के गिरफ्तारी कर चुके है। आरोपी विकास महला फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार इनाम घोषित किया था। आरोपी को पकड़ने में डीएसटी टीम के कॉस्टेबल बुलेश कुमार व अंकित ओला का विशेष योगदान रहा।