Earthquake Tremors In Dehradun On Sunday Night Intensity Measured 3.1 On Richter Scale Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

0
90


माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी

Updated Mon, 26 Aug 2024 08:09 AM IST

भूकंप के झटके से दून में रात धरती डोली। जमीन के पांच किलोमीटर नीचे दून में ही भूकंप का केंद्र था। 


Earthquake Tremors in Dehradun on Sunday night intensity measured 3.1 on Richter scale Uttarakhand News

Earthquake
– फोटो : istock

Trending Videos



विस्तार


राजधानी देहरादून में रविवार रात भूकंप से धरती डोल गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र भी देहरादून बताया गया है, जो जमीन से लगभग पांच किलोमीटर नीचे था। प्रशासन आगामी तीन से चार दिन तक भूकंप की आशंका को लेकर निकट निगरानी करेगा।

Trending Videos

राजधानी के कुछेक इलाकों में ये भूकंप के झटके महसूस हुए थे। हालांकि, रात करीब 9.56 बजे आए भूकंप की तीव्रता काफी कम थी इसलिए इससे कहीं नुकसान नहीं हुआ। जिला आपदा कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट से ही मिली। इसके बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार ने बताया कि वेबसाइट पर पता चला है कि इसका केंद्र देहरादून में ही करीब पांच किलोमीटर नीचे है। इससे किसी प्रकार के नुकसान की बात नहीं है। कंट्रोल रूम से सभी तहसीलों को फोन किया गया था। कहीं से भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। कई जगह झटके महसूस नहीं किए गए। हालांकि तीन से चार दिन निकटता से निगरानी वाले रहेंगे। ऐसा होता है कि हल्का झटका आने के बाद इस दरम्यान बड़े झटके भी आ सकते हैं। इसके लिए सभी तंत्र को अलर्ट किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here