Missing Aircraft Seach Operation Ndrf Indian Navy Team Jharkhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
25


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: श्वेता महतो

Updated Sun, 25 Aug 2024 10:24 PM IST

विमान का मालिकाना हक रखने वाली अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी कहा कि दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी किसी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। विमान में 80 लीटर ईंधन था और यह चार घंटे 30 मिनट तक उड़ान भर सकता था।


Missing aircraft seach operation ndrf indian navy team jharkhand news in hindi

लापता विमान की तलाश।
– फोटो : पीटीआई

Trending Videos



विस्तार


झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के सोनारी हवाई अड्डे से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए दो सीट वाला विमान चांडिल बांध के जलाशय में मिला। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ और नौसेना की टीम ने विमान को बांध के जलाशय में गहराई में पाया है। इसे निकालने का काम चल रहा है। 

Trending Videos

लापता विमान ‘सेसना 152’ अलकेमिस्ट एविएशन नामक कंपनी का था। विमान ने मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसकी तलाश एनडीआरएफ और नौ सेना की 19 सदस्यीय टीम कर रही थी। गुरुवार को बांध में प्रशिक्षु पायलट और उनके प्रशिक्षक का शव मिला था।” अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षु पायलय सुब्रोदीप दत्त और पायलट कैप्टन जीत सत्रु आनंद के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। 

विमान का मालिकाना हक रखने वाली अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान जारी कहा कि दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी किसी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। विमान में 80 लीटर ईंधन था और यह चार घंटे 30 मिनट तक उड़ान भर सकता था।  विमान 20 अगस्त की सुबह 11 बजे पायलट और प्रशिक्षु पायलट के साथ जमशेदपुर के सोनारी एयरोड्रोम से उड़ान भरी थी और दस मिनट ही विमान का संपर्क जमशेदपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर (एटीसी) से टूट गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here