Bihar News: Road Accident In Arrah, Five Members Of The Family Died; Everyone Was Returning From Vindhyachay – Amar Ujala Hindi News Live

0
50


Road accident News: एनएच-922 पर कार के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। अचानक गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में माता-पिता, भाई-बहन और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।


Bihar News: Road accident in Arrah, five members of the family died; Everyone was returning from Vindhyachay

अस्पताल में लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


आरा में भीषण सड़क हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। मरने वाले सभी एक ही परिवार से थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग सभी लोग एक्सयूवी गाड़ी में सवार होकर उत्तर प्रदेश के विंध्याचल से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। गजराजगंज थाना के बीबीगंज के पास एनएच-922 पर कार के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। अचानक गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में माता-पिता, भाई-बहन और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घर की बहु और एक बच्ची बाल-बाल बच गई है।

Trending Videos

पटना के बेली रोड में रहते थे सभी

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और जांच में जुट गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मरने वाले सभी अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के निवासी थी। सभी लोग पटना के बेली रोड स्थित अपने मकान में रहते हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

खबर अपडेट हो रही है…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here