Raksha Bandhan Women Tie Rakhi And Offer Sweets To Bsf Jawans At Attari Wagah Border In Amritsar – Amar Ujala Hindi News Live

0
27


Raksha Bandhan women tie rakhi and offer sweets to BSF Jawans at Attari Wagah border in Amritsar

अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ जवान को राखी बांधती महिला।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रक्षा बंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भाई भी हैं जो देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं। बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हमारे देश के जवान जो अपने परिवार से दूर हैं, उनके लिए यह त्योहार खाली न जाए इसलिए कई बहनों ने भारत-पाकिस्तान सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर पर जवानों को राखी बांधी है।

Trending Videos

 

पंजाब के अमृतसर स्थित वाघा बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को कई महिलाओं को राखी बांधी। इतना ही नहीं कई बहनों ने बीएसएफ की महिला जवानों को भी राखी बांधी और उनके मुंह मीठा कराया। 

बता दें कि हर रक्षा बंधन पर कई महिलाओं वाघा बॉर्डर सहित पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान की सीमा पर तैनात हमारे जवानों को खास तौर पर राखी बांधने पहुंचती हैं। यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को भी रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं ने अमृतसर के अटारी-वाघा सीमा पर सेना के जवानों को राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here