Karauli: Elderly Man Drowned In Gambhir River, Life Saved By Holding Tree Trunk, Sdrf Team Pulled Him Out – Amar Ujala Hindi News Live

0
41


तेज बारिश के चलते जिले में गंभीर नदी ऊफान पर है, पांचना बांध के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कल शाम पुलिस को नदी में एक बुजुर्ग के बहने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। नदी में पेड़ के तने को पकड़ने के कारण बुजुर्ग की जान बच गई।


Karauli: Elderly man drowned in Gambhir river, life saved by holding tree trunk, SDRF team pulled him out

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


जिले में हो रही लगातार बारिश के बीच कल शाम करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि महू पुल के नीचे से 1 बुजुर्ग नदी में बह गया है, जिसकी पहचान जगमोहन पुत्र रामेश्वर गुर्जर, तिघरिया थाना, नई मंडी के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, निरंजन सिंह व करतार मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग के बचाव के लिए काफी प्रयास किए लेकिन बहाव तेज होने के कारण बुजुर्ग बहकर खेडली गांव के पास नदी में पहुंच गया। 

Trending Videos

बुजुर्ग ने हिम्मत रखकर नदी में पेड़ के तना को पकड़ रखा था, बाद में एसडीआरएफ ने नदी में बोट डालकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकालकर हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here