Stf Raids On Drug Inspector In Bathinda – Amar Ujala Hindi News Live

0
56


एसटीएफ मोहाली और एसटीएफ बठिंडा ने बठिंडा के मौड़ मंडी शीशन मित्तल, ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर दबिश दी। मित्तल अबोहर में तैनात है। 


STF Raids on Drug inspector in Bathinda

बठिंडा में एसटीएफ की रेड
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


नशे का कारोबार कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने के मामले में एसटीएफ मोहाली ने फाजिल्का जिले में तैनात सेहत विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनके बठिंडा और मौड़ मंडी स्थित आवासों पर छापेमारी की गई। मौजूदा समय में शीशन मित्तल ड्रग इंस्पेक्टर फिलहाल फाजिल्का में तैनात हैं और इससे पहले बठिंडा और मानसा में भी तैनात रहे हैं। एसटीएफ की तीन अलग-अलग टीमों ने शीशन मित्तल के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की।

Trending Videos

बठिंडा में डीएसपी परमजीत सिंह डोड और मौड़ मंडी में रविंदरपाल सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान करीब 5 से 6 घंटे तक चली जांच के दौरान एसटीएफ की टीम ने गणपति एन्क्लेव में शीशन मित्तल के घर से गाड़ियों के कागजात और अन्य दस्तावेज जब्त किए। एसटीएफ के डीएसपी परमजीत सिंह डोड ने बताया कि मोहाली में दर्ज मामले के संबंध में वे आज जांच के लिए यहां पहुंचे हैं और नियमित रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here