Parliament Monsoon Session Live Updates Waqf Board Amendment Bill 2024 In Ls Today Vinesh Phogat – Amar Ujala Hindi News Live

0
39


10:21 AM, 08-Aug-2024

हरियाणा सरकार मजबूती से विनेश  की लड़ाई लड़वाए: प्रियंका चतुर्वेदी

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ खेल मध्यस्थता अदालत में अपील करने और रजत पदक मांगने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘उन्होंने जो मांग की है वो जरूरी है क्योंकि उन्होंने जो अपने तीन मैच लड़े थे उसमें उन्होंने जीत पाई थी… उम्मीद करती हूं कि उनके साथ न्याय होगा… हम उम्मीद करते है हरियाणा सरकार मजबूती से उनकी लड़ाई लड़वाएगी और जो अपील की है उसमें समर्थन करेगी।’

10:18 AM, 08-Aug-2024

संपत्तियों के प्रबंधन में हेराफेरी और दुरुपयोग हुआ: भाजपा नेता

सीआर केसवन ने आगे कहा, ‘यह संसद के अधिकार क्षेत्र में है और समुदाय के योग्य और वंचित मुस्लिम सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित किया गया है… कई मामलों में, संपत्तियों के प्रबंधन में हेराफेरी और दुरुपयोग हुआ है। अब जब यह विधेयक, जिसमें कमियों को दूर करने के लिए उचित संशोधन हैं, पेश किया जा रहा है, तो हमें पूरा यकीन है कि मुस्लिम समुदाय के वंचित, योग्य और गरीब वर्गों को सशक्त बनाया जाएगा। यह विधेयक पारदर्शिता लाएगा, जवाबदेही लाएगा और आगे से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में समावेशिता भी लाएगा।’

10:18 AM, 08-Aug-2024

यह वास्तव में एक बहुत आवश्यक सुधार: केसवन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, ‘यह वास्तव में एक बहुत आवश्यक सुधार है। यह पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की एक बहुत ही सराहनीय पहल है, जिन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रभावित सदस्यों द्वारा की गई विभिन्न मांगों और अभ्यावेदन के जवाब में इन संशोधनों को पेश करने का फैसला किया है। वक्फ अधिनियम 1954 में संसद के एक अधिनियम द्वारा अधिनियमित किया गया था, लेकिन उद्देश्य प्राप्त नहीं किया जा सका है, यही कारण है कि प्रभावित समुदाय से इतने सारे अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं।’

10:17 AM, 08-Aug-2024

सरकार ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाना चाहती है: मणिकम टैगोर 

लोकसभा में वक्फ एक्ट संशोधन विधेयक पेश करने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ‘संसद शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। संसद में बजट और अन्य सभी चीजों सहित कई महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा हो रही है। सरकार ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाना चाहती है। सरकार चाहती है कि बजट पर चर्चा न हो। हम इन संशोधनों को स्थायी समिति के पास भेजने के लिए कहेंगे।’

10:11 AM, 08-Aug-2024

क्या इनके गठबंधन (एनडीए) के भीतर चर्चा की गई: प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘जिस तरह से यह विधेयक लाया जा रहा है, मैं पूछूंगी कि क्या इस पर उनके गठबंधन (एनडीए) के भीतर चर्चा की गई है। क्या जेडीयू और टीडीपी ने इस वक्फ विधेयक को देखा है और अपनी सहमति दी है? यदि ऐसा नहीं किया गया है, तो यह केवल महत्वपूर्ण है कि जब भी ऐसा कोई विधेयक आता है, तो सभी हितधारकों, सांसदों को सुना जाना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो संशोधन किए जाने चाहिए।’

10:11 AM, 08-Aug-2024

कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक का विरोध करने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया।

09:31 AM, 08-Aug-2024

मणिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और सरकार से समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने और मछुआरों की रक्षा के लिए तत्काल और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

09:00 AM, 08-Aug-2024

सपा करेगी विरोधी

सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी आज संसद में पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध कर सकती है। 

07:54 AM, 08-Aug-2024

आज राहुल गांधी करेंगे सांसदों के साथ बैठक

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे के लगभग संसद में कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक करेंगे। 

07:18 AM, 08-Aug-2024

विपक्ष ने की वक्फ बिल को संसदीय समिति को भेजने की मांग

विपक्षी दलों ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को पेश किये जाने के बाद इस पर विचार करने के लिए संसद की स्थायी समिति को भेजा जाए। वहीं सरकार ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की भावना का आकलन करने के बाद वह इस पर फैसला करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार बृहस्पतिवार को लोकसभा में विधेयक पेश होने के बाद इसे पारित कराने के लिए दबाव नहीं डालेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here