Sanjay Khan Had A Secret Marriage With This Top Actress After Years Son Zayed Broke His Silence – Entertainment News: Amar Ujala

0
48


संजय खान और जीनत अमान को 1973 की थ्रिलर ‘धुंध’ और 1980 की रोमांटिक ड्रामा ‘अब्दुल्ला’ में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते देखा गया था। फिल्म का निर्देशन भी संजय खान ने ही किया था। 1970 के दशक में, दोनों कलाकार कथित तौर पर रिश्ते में थे। हालांकि, उन्होंने कभी भी ऐसी अफवाहों की पुष्टि नहीं की। दरअसल, यह भी व्यापक रूप से बताया गया था कि संजय और जीनत ने 1978 में राजस्थान में दो चश्मदीदों की मौजूदगी में एक-दूसरे से शादी कर ली थी और एक साल बाद 1979 में उनकी शादी रद्द कर दी गई थी। अफवाहों ने तूल पकड़ा था, लेकिन आज तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं, अब संजय के बेटे और अभिनेता जायद खान ने इन रिपोर्ट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 




Trending Videos

संजय खान ने 1966 में जरीन कटराक से शादी की थी और उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनके नाम फराह खान अली, सिमोन अरोड़ा, सुजैन खान और जायद खान हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, जायद खान ने अभिनेत्री जीनत अमान के साथ अपने पिता के अफवाहपूर्ण संबंध के बारे में बात की।


जब जायद खान से पूछा गया कि क्या जीनत अमान के साथ उनके पिता संजय खान के अफवाह भरे रिश्ते की खबरों के कारण उनके घर में उथल-पुथल मच गई थी, तो उन्होंने कहा, ‘उस समय, पूरी इंडस्ट्री वाइल्ड वेस्ट थी। उस दौर में यह सिर्फ मेरे पिता के साथ नहीं था, बल्कि यह उस दौर के हर अभिनेता के साथ हो रहा था। हर बड़े स्टार की उनकी को-स्टार के साथ अफेयर की खबरें फैला दी जाती थीं। एक या दो ही दिग्गज अभिनेता ऐसे थे जो इस तरह की अफवाहों की खबरों से अछूते थे। ये सब अफवाहों से ज्यादा कुछ नहीं।’

Jennifer Lopez: जेनिफर लोपेज ने इस वजह से की बेन एफ्लेक से तलाक में देरी, पांच बच्चों को लेकर भी है परेशान


ऐसी भी मीडिया रिपोर्टें थीं कि दिसंबर 1979 में मुंबई के ताज होटल में संजय खान ने जीनत अमान के साथ मारपीट की थी, जिससे उनकी दाहिनी आंख को नुकसान पहुंचा था। हालांकि, अभिनेत्री ने अपने किसी भी इंटरव्यू में इस दर्दनाक घटना के बारे में सीधे तौर पर बात नहीं की, लेकिन अभिनेता ने ऐसी खबरों का खंडन किया। और इन्हें अपने खिलाफ सुनियोजित पीआर हमला बताया।

 

Box Office Report: एमसीयू की फिल्म का नहीं कोई तोड़, ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ ने टेके घुटने





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here