Two Groups Clashed At Pathankot Chowk Attacked With Weapons And Firing In Jalandhar – Amar Ujala Hindi News Live

0
49


Two groups clashed at Pathankot Chowk attacked with weapons and firing in Jalandhar

firing, shot, gun
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पंजाब के जालंधर के गांव रेरू में दोपहर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग की गई है। घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। इसके बाद भी विवाद थमा नहीं और दोनों पक्ष पठानकोट चौक पर दोबारा इकट्ठे हुए। यहां दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना दोपहर करीब सवा दो बजे की है। इस घटना के दौरान पठानकोट चौक से गुजर रहे राहगीरों में भगदड़ मच गई। 

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक गोलियां चलाने वाले दोनों पक्ष के लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आए थे। दोनों पक्षों के लोग गांव रेरू के रहने वाले है। सूत्रों से पता चला है कि मंगा नामक युवक ने कुछ दिन पहले चिकन शॉप के मालिक भल्ला को थप्पड़ मारे थे। इस बात को लेकर भल्ला ने जगतेज को बताया और जब जगतेज ने मंगा केपी को फोन किया तो मंगा ने उसे भी गालियां निकाल दी और इसी रंजिश के कारण मंगा जगतेज को ढूंढ रहा था। 

सोमवार दोपहर को दोनों गुट के लोग रेरू पिंड में आमने-सामने हो गए। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग की गई। इसके बाद दोनों पक्षों के आरोपी पठानकोट चौक पर पहुंचे और हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक पांच से छह राउंड फायर हुए हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इस दौरान एक थार को भी तोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गोलियां चलाने वाले दोनों पक्ष रेरू पिंड के ही हैं जो आपस में दूर से रिश्तेदार हैं। इस विवाद में दो लोगों को गोलियां लगने की भी खबर है, जिन्हे कपूर अस्पताल ले जाया गया है। 

बताया जा रहा है कि घटना में तेजधार हथियार चलने से भी कुछ लोग घायल हए है। थाना डिवीजन आठ के प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कितनी गोलियां चली है इसका पता लग रहे हैं और घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों के भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here