Amar Ujala Samvad Dehradun Uttarakhand New Foundation Of Development Was Laid In The Dialogue – Amar Ujala Hindi News Live

0
54


Amar Ujala Samvad Dehradun Uttarakhand new foundation of development was laid in the dialogue

अमर उजाला संवाद
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उत्तराखंड के विकास को लेकर सुबह से कई विशेषज्ञ सत्रों में संवाद प्रारंभ हो गया। धर्म अध्यात्म के जरिए जीवन में शांति लाने से शुरू हुई चर्चा प्रदेश के विकास, राजनीति, औद्योगिक विकास, खेल के सत्रों से होती हुई फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम के सत्र पर आकर समाप्त हुई। हर सत्र में कई क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। वक्ताओं ने हर क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाने के लिए बेबाक राय रखी।

Trending Videos

विशेषज्ञों ने कहा, उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं। खेल हो या फिल्म, धर्म अध्यात्म हो या शिक्षा का क्षेत्र, हर क्षेत्र के लिए उत्तराखंड बेहद मुफीद है। भविष्य की नई संभावनाओं को तलाशते हुए विकास के नए संकल्प आयोजन में लिए गए। युवाओं से लेकर बुजुर्ग एवं महिलाएं सभी इस संकल्प के साक्षी बने।

विशेष वक्ताओं के विचारों को सुना

अमर उजाला संवाद का आयोजन बेशक देहरादून के होटल सरोवर प्रीमियर में किया गया था, लेकिन आयोजन में प्रदेश भर से लोग पहुंचे। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, विकास नगर, उत्तरकाशी के अलावा कई जिलों से विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग कार्यक्रम में पहुंचे। उद्योग संगठन, सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक संगठन, टीचर्स एसोसिएशन, रिटायर्ड पेंशनर्स, महिला संगठन से लेकर धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग कार्यक्रम में सुबह आठ बजे से ही पहुंचने लगे।

बारिश भी श्रोताओं का उत्साह कम नहीं कर सकी। बारिश के बीच खचाखच भरा हाल गवाह बना कि राज्य की जनता उत्तराखंड के विकास को लेकर कितनी गंभीर है, इसलिए सुबह से लेकर कार्यक्रम के अंत तक आयोजन स्थल पर श्रोताओं ने गंभीरता के साथ विशेष वक्ताओं के विचारों को सुना।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here