Two Farmer Brothers Who Went To The Farm Got Burnt Due To Electric Shock Died – Amar Ujala Hindi News Live

0
49


Two farmer brothers who went to the farm got burnt due to electric shock died

दो भाइयों की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खेत पर गये दो सगे किसान भाइयों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची रवाजना डुंगर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक लाखनपुर-पांचोलास निवासी रमेशचंद बैरवा व कन्हैया लाल बैरवा पुत्र जन्सी बैरवा है।

Trending Videos

पुलिस एवं ग्रामीणों के मुताबिक रमेशचंद बैरवा व कन्हैया लाल बैरवा दोनों भाई बीती रात अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए खेत पर गये थे, इसी दौरान रात को खेत पर लगे बिजली के पोल के सेफ्टी तार में करंट आ गया और एक भाई करंट की चपेट में आ गया। एक भाई को करंट की चपेट में आता देख दूसरा भाई उसे बचाने दौड़ा ओर वो भी बिजली के करंट की चपेट में आ गया और दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर रवाजना डुंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here