Bihar News: Police Investigating Suspicious Death Of A Married Woman, Murder Or Suicide Case, Dowry Death – Amar Ujala Hindi News Live

0
51


Bihar News: Police investigating suspicious death of a married woman, murder or suicide case, dowry death

मृतका सुहाना कुमारी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


नालंदा में एक विवाहिता की शुक्रवार-शनिवार की रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मामला सरमेरा थानाक्षेत्र के धनुकी गांव का है। मृतका की पहचान धनुकी गांव निवासी रामानुज कुमार की पत्नी सुहाना उर्फ स्वीटी कुमारी (24) के रूप में की गई है। वहीं, इस मामले को लेकर मायके वालों का गंभीर आरोप है कि ससुराल वालों की कार की मांग थी। साथ ही बच्चा न होने के कारण सुहाना को प्रताड़ित किया जा रहा था।

Trending Videos

 

मृतका सुहाना के भाई सुमन ने बताया कि उसकी बहन ने आत्महत्या नहीं की है। उन्हें फोन कर बहनोई के पिता ने बताया कि सुहाना की मौत हो गई है। जब बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि शव आंगन में पड़ा हुआ है। फिर वे लोग देर रात पुलिस की मदद से शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए। जबकि ससुराल के लोग सुबह को अस्पताल आए हैं।

 

‘कार के लिए की गई हत्या’

मायके वालों ने आरोप लगाया है कि हमसे फोर व्हीलर की मांग की जा रही थी। वहीं, तीन साल से बच्चा न होने पर सुहाना को प्रताड़ित भी किया जाता था। इन्हीं सब कारणों से सुहाना की हत्या कर दी गई। फिर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुहाना का पति रामानुज घर लौट रहा है।

 

साल 2021 में हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में पटना जिले के मोकामा निवासी दिवंगत नवल किशोर की बेटी सुहाना उर्फ स्वीटी की शादी सरमेरा थाना क्षेत्र के धनुकी गांव निवासी पारस पंडित के बेटे रामानुज कुमार से हुई थी। मायके वालों का कहना है कि शादी के वक्त भी हैसियत के हिसाब से सारा सामान और दान-दहेज दिया गया था। रामानुज कुमार रेलवे में लोको पायलट के पद पर नागपुर में कार्यरत है।

 

वहीं, इस मामले में सरमेरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। करीब सप्ताह भर पूर्व अपनी मां को (जिनका पैर टूट गया था) देखने के लिए रामानुज कुमार घर आया था। छुट्टी खत्म होने के बाद अब वापस नागपुर चला गया। पत्नी भी साथ जाने की जिद कर रही थी। शुक्रवार की देर शाम पति-पत्नी में किसी बात को लेकर फोन पर कहासुनी हुई। इसके बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुहाना के मोबाइल पर बार-बार कॉल करने के बाद भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली तो युवक ने अपने पिता को फोन कर कमरे में जाकर देखने के लिए कहा। जब उसके पिता कमरे में देखने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी प्रकार से दरवाजा को तोड़ा गया तो पाया कि महिला फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद पुलिस और महिला के मायके वालों को जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। अभी तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here