Gang Busted From Dehradun Across India In Name Of Prime Minister Mudra Loan – Amar Ujala Hindi News Live

0
71


Gang busted from Dehradun across India in name of Prime Minister Mudra Loan

– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार


प्रधानमंत्री मुद्रालोन के नाम पर दून में बैठकर ठगी कर रहे एक गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, मुख्य आरोपी अभी पकड़ से दूर है। आरोपी प्रेमनगर में एक कॉल सेंटर चला रहे थे। ये लोगों से मुद्रा लोन पास कराने और सब्सिडी दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस आदि लेकर ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने कॉल करने के लिए सैकड़ों सिम भी खरीदे थे, जिनमें से 64 सिम को एसटीएफ ने बरामद भी किया है। ठगों ने दो माह में करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठगे हैं।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि टीम को जानकारी मिली थी कि देश में मुद्रा लोन के नाम पर ठगी की जा रही है। इसके लिए एसआई विपिन बहुगुणा और नरोत्तम बिष्ट की टीम ने गृह मंत्रालय के पोर्टल आईफोरसी पर जांच की। इस पोर्टल से संबंधित पोर्टल प्रतिबिंब पर पाया गया कि जिन नंबरों से ठगी हो रही है उनमें से कई देहरादून के प्रेमनगर इलाके में चल रहे हैं। इन मोबाइल नंबरों से संबंधित बैंक खातों की जांच की गई तो विभिन्न संदिग्ध लेनदेन भी पाए गए। बहुत से एटीएम से धन की निकासी बार-बार हो रही थी। इस बात की जानकारी तो पुख्ता हो गई थी कि गिरोह प्रेमनगर क्षेत्र में सक्रिय है लेकिन इनका सरगना कहां है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी।

गिरोह के सदस्य फर्जी पते पर जारी कराए गए सिम का प्रयोग कर रहे थे। मोबाइल में विशेष तकनीक का प्रयोग कर अपनी लोकेशन भी बाहर की दर्शा रहे थे। करीब 15 दिनों की पड़ताल के बाद एसटीएफ की टीम ने राहुल चौधरी उर्फ राहुल कनौजिया निवासी गांव करहेटा गोसपुर, कादीपुर, थाना दोस्तपुर, सुल्तानपुर और सिद्धांत चौहान उर्फ सिद्ध चौहान निवासी ग्राम जलूलपुर खेउ़ा, बदांयू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना दीपक राज शर्मा निवासी शिवनपुर, छोटेपट्टी जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश है। उसी ने इसकी शुरुआत की और सभी को एक-एक कर जोड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी दीपक राज शर्मा की तलाश की जा रही है।

Election 2024: उत्तराखंड में प्रचार, हेलिकॉप्टर और वाहन की अनुमति लेने में देहरादून अव्वल, 360 अनुमतियां रद्द



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here