हाईवे पर बैठकर विरोध जताते स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में बिजली के अघोषित कट लगने से लोगों का पारा चढ़ता जा रहा है। गर्मी के मौसम में बिजली सप्लाई प्रभावित होने से लोग गुस्से में हैं। लुधियाना के हलवारा के सुधार में लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब उन्हें मंगलवार रात को भी बिना बिजली के रहना पड़ा। बिजली विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा ऐसा फूटा कि लोग विरोध जताने सड़कों पर उतर आए। स्थानीय लोगों ने आधी रात लुधियाना-बठिंडा हाईवे जाम कर दिया। सड़कों पर विरोध जताने के लिए बैठे लोगों ने सरकार और विभाग को जमकर कोसा। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई।
Trending Videos
लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले दो दिन से वह दो बिना बिजली के रह रहे हैं। पावरकट से जूझ रहे सुधार बाजार और आसपास इलाके के लोगों ने लुधियाना बठिंडा राज मार्ग पर यातायात ठप कर दिया है। राज मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।
यह हाईवे भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा को देश से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है और इसी रास्ते से बरनाला और बठिंडा सेना केंद्र को भी जाते हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि आमजन बिजली के अघोषित कट से परेशान है। 24 में से 12 घंटे भी बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही। लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। रात को बिजली न होने से नींद पूरी नहीं हो रही है।
लोगों का कहना है कि यही हाल किसानों का है। बिजली सप्लाई न आने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है। आजकल धान का सीजन है और खेतों में पानी के लिए ट्यूबवेल की मोटर के लिए बिजली नहीं मिल रही है। लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाए कि आप सरकार बिजली सप्लाई मामले में फेल नजर आ रही है।