Crime News Attempted Murder Case Filed Against Ex-husband Of Us Woman Found Chained In Maharashtra Forest – Amar Ujala Hindi News Live

0
51


Crime news Attempted murder case filed against ex-husband of US woman found chained in Maharashtra forest

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में 50 साल की एक महिला लोहे की जंजीर से पेड़ से बंधी मिली थी। उसके पास से उसके अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी के साथ-साथ तमिलनाडु के पते वाले आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए थे। अब इस मामले में पुलिस ने अमेरिकी महिला के पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

Trending Videos

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अस्पताल में महिला द्वारा लिखे गए नोट के आधार पर मामला दर्ज किया गया। महिला ने दावा किया कि उसके पूर्व पति यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर तटीय सिंधुदुर्ग जिले के सोनुरली गांव के जंगल में उसे लोहे की जंजीर से बांधकर वहां से चला गया था। 

महिला की चीख सुन पहुंचा चरवाह

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि सोनुरली गांव में शनिवार शाम एक चरवाहे ने महिला के रोने और चीखने की आवाज सुनी। उसने उसे जंजीरों से जकड़ा हुआ और परेशान देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को उसका आधार कार्ड तमिलनाडु के पते और उसके संयुक्त राज्य अमेरिका के पासपोर्ट की एक फोटोकॉपी मिली। उसकी पहचान ललिता कायी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया था कि उसका वीजा समाप्त हो गया है और वह पिछले 10 साल से भारत में रह रही है।

मानसिक स्थिति खराब

अधिकारी ने आगे बताया था, ‘महिला को सावंतवाड़ी (राज्य के कोंकण क्षेत्र) के एक अस्पताल और फिर सिंधुदुर्ग के ओरोस ले जाया गया। उसकी मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उसे उपचार के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था। अब वह खतरे से बाहर है।  महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह मानसिक समस्याओं से पीड़ित है। हमें उसके पास से डॉक्टर का पर्चा मिला है।’

 

पिछले 10 साल से भारत में रह रही

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक महिला पिछले 10 साल से भारत में रह रही है। उसने कई दिनों से कुछ खाया नहीं है इसलिए वह काफी कमजोर है। 

पूर्व पति पर ये लगाए आरोप

सिंधुदुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘अस्पताल में महिला द्वारा लिखे गए नोट के आधार पर उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या का प्रयास, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.’

उन्होंने बताया कि महिला का बयान अभी आधिकारिक तौर पर दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस टीमों ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला का दावा सही है या नहीं। हम उनके लिखे नोट में दिए गए हर दावे और सूचना की पुष्टि कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके पास से जो पर्चे बरामद किए हैं, उससे पता चलता है कि उसका मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। एक अन्य अधिकारी के अनुसार पुलिस को यह संदेह है कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें फिलहाल तमिलनाडु और गोवा में उसके पति और अन्य रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए हैं।







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here