09:49 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : रचिन पवेलियन लौटे
केकेआर के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। रचिन आठ गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। नए बल्लेबाज के तौर पर डेरिल मिचेल क्रीज पर उतरे हैं और उनके साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं।
09:35 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : सीएसके की पारी शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो गई है और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र पारी का आगाज करने उतरे हैं। केकेआर के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
09:16 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : सीएसके को मिला 138 रनों का लक्ष्य
स्पिनर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के तीन-तीन विकेटों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सुनील नरेन ने 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए, जबकि उन्होंने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। रघुवंशी ने 18 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों का योगदान दिया। केकेआर के लिए सिर्फ नरेन और रघुवंशी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और यह पार्टनरशिप टूटने के बाद केकेआर का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया और अंत तक वापसी नहीं कर सका।
09:11 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : श्रेयस अय्यर आउट
मुस्तफिजुर रहमान ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर सीएसके को आठवीं सफलता दिलाई। केकेआर की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई है। पारी समाप्त होने में सिर्फ चार गेंद शेष रह गई है। क्रीज पर अनुकूल रॉय के साथ मिचेल स्टार्क मौजूद हैं।
09:06 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : तुषार ने दिलाई सीएसके को सातवीं सफलता
तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सीएसके को सातवीं सफलता दिलाई। आंद्रे रसेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए और 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केकेआर ने इंपैक्ट सब के तौर पर अनुकूल रॉय को मैदान पर उतारा है। उनके साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:03 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : केकेआर की धीमी बल्लेबाजी
सीएसके के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा हुआ है और केकेआर की बल्लेबाजी काफी धीमी चल रही है। केकेआर ने 18 ओवर की समाप्ति तक छह विकेट पर 123 रन बनाए हैं। क्रीज पर आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
08:54 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : रिंकू सिंह आउट
तुषार पांडे ने सीएसके को खुश होने का एक और मौका देते हुए रिंकू सिंह को आउट किया। केकेआर को रिंकू के रूप में छठा झटका लगा जो 14 गेंदों पर नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रीज पर केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल आ गए हैं। उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
08:48 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : केकेआर के 100 रन पूरे
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीएसके के खिलाफ 100 रन पूरे कर लिए हैं। 16 ओवर की समाप्ति के बाद केकेआर का स्कोर पांच विकेट पर 109 रन हो गया है। क्रीज पर रिंकू सिंह के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर टिके हुए हैं। श्रेयस 27 गेंदों पर 26 रन और रिंकू 11 गेंदों पर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
08:39 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : श्रेयस-रिंकू क्रीज पर
सीएसके के गेंदबाज केकेआर की रन गति पर लगाम लगाने में सफल रहे हैं। केकेआर की टीम 14 ओवर की समाप्ति के बाद 100 रन भी पूरी नहीं कर सकी है। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद हैं।
08:27 PM, 08-Apr-2024
CSK vs KKR Live : रमनदीप हुए आउट
केकेआर के लिए सीएसके के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने रमनदीप के रूप में पांचवां विकेट भी गंवा दिया है। सीएसके के महेश तीक्ष्णा ने रमनदीप को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। रमनदीप 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर रिंकू सिंह उतरे हैं और उनके साथ कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।