डंडे में प्लास्टिक का सांप लपेटकर रील बनाता युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए लोग नई-नई तरकीब अपना रहे हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है और जेल भी जाना पड़ रहा है। बीते दिनों नवहट्टा थाना पुलिस वाहन के सामने रील बनाने का मामला सामने आया था। अब सहरसा से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक युवक द्वारा एक डंडे पर प्लास्टिक का सांप लेकर रील बनाने और एक युवक का देशी कट्टा के बैरल में गांजा पीने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में प्लास्टिक के सांप के साथ रील बनाने की घटना बीते 19 जुलाई की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद शुक्रवार को आरपीएफ ने सिमरी बख्तियारपुर निवासी युवक ईश्वर कुमार डेविड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में खगड़िया भेज दिया। बताया जा रहा है कि सात दिन बाद आरपीएफ ने आरोपी को खोज कर खगड़िया स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। घटना 19 जुलाई के मानसी स्टेशन की है, जहां सहरसा-मानसी समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी। वहां डेविड पैसेंजर ट्रेन में चढ़कर एक छड़ी में प्लास्टिक का सांप बांधकर यत्रियों को भयभीत कर रील बना रहा था। इसके बाद उसने रील बनाकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दी।
इस घटना के बाद यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ से की थी। वहीं, चिरैया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान खगड़िया जिले के मोरकाही निवासी रामदेव कुमार को पकड़ा। पुलिस ने शक होने पर उसके मोबाइल को खंगाला तो पुलिस को उसके मोबाइल में हथियार के साथ उसके कई फोटो मिले। मोबाइल में एक वीडियो भी मिला जिसमें वह देशी कट्टे के बैरल में गांजा पीते नजर आया। उसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।