Congress Kedarnath Pratishtha Raksha Padyatra Also Started From Shivpuri Karan Mahara Hoisted Seva Dal Flag – Amar Ujala Hindi News Live

0
30


Congress Kedarnath Pratishtha Raksha Padyatra also started from Shivpuri Karan Mahara hoisted Seva Dal flag

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा शुक्रवार को तीसरे दिन शिवपुरी से आगे रवाना हुई। यात्रा आज देवप्रयाग पहुंचेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सेवादल का झंडा फहराकर आगे की पदयात्रा शुरू की।

Trending Videos

केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पद यात्रा चौदह बीघा स्थित कबीर चौरा आश्रम से शिवपुरी के लिए रवाना हुई। यात्रा के रवाना होने से पहले श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिवपुरी जाते वक्त रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में शामिल लोगाें पर फूल बरसाकर स्वागत किया।

कबीर चौरा आश्रम में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पद यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता जुट रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में कृष्णामाई गुफा का नाम बदलकर मोदी गुफा कर दिया गया। अब जीएमवीएन ने इसका किराया 1500 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दिया है।

क्यूआर कोड को बंद नहीं किया गया

माहरा ने कहा कि जिन लोगों ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का नियम तोड़ा उन्हें किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया। कहा, पंच बदरी, पंच केदार के अलावा छठवां केदार नहीं हो सकता। यह देश की परंपराओं के साथ खिलवाड़ है। कहा कि केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली की ओर से जो क्यूआर कोड दान के लिए जारी किया गया है, देहरादून में 11 रुपये उन्होंने भी डाले।

ये भी पढ़ें…Haridwar: कांवड़ियों का हुड़दंग… ड्यूटी पर तैनात दरोगा से की मारपीट, डीजे के सामने नाचने को लेकर हुआ विवाद

कहा कि अभी तक उस क्यूआर कोड को बंद नहीं किया गया है। केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली में कौन-कौन से लोग ट्रस्टी हैं उनके बारे में पता किया जा रहा है। इस पैदल यात्रा का समापन भैरों बाबा के मंदिर में किया जाएगा। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here