राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में बहुचर्चित पेपर लीक प्रकरण का दोषी रिंकू शर्मा जो कि डमी कैंडीडेट्स की ठेकेदारी करता था, को एसओजी ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है। रिंकू पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा का मुख्य सहयोगी था और उस पर एसओजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
पिछले लंबे समय से एसओजी को चकमा देकर फरार चल रहे रिंकू को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीमें लगातार आरोपी की छानबीन कर रही थीं। आरोपी 9 बार एसओजी को गच्चा दे चुका था। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा की निगरानी में टीम ने रिंकू शर्मा को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसे जयपुर जिले बांसखो के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने आरोपी को न्यायालय में पेश भी कर दिया। जहां से ही न्यायालय ने आरोपी रिंकू शर्मा को 4 दिनो का रिमांड पर दिया है। अब इस दौरान एसओजी की टीम आरोपी रिंकू शर्मा से पूछताछ करने में जुट गई है।
आरोपी की गिरफ्तारी से अब एसओजी को पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। रिंकू शर्मा और पेपर लीक माफिया हर्षवर्धन मीणा पर CHO,JEN, सब इंस्पेक्टर सहित करीब 1 दर्जन भर्ती परीक्षाओं का पेपर लीक करने का आरोप है। साथ ही इसे पेपर को परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व कराने के मामले में मोटा सौदा करने का आरोपी भी बताया जा रहा।
ज्ञात रहे कि एसओजी हर्षवर्धन मीणा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब डमी कैंडीडेट्स के ठेकेदार रिंकू शर्मा के पकड़ में आने के बाद एसओजी को इन दोनों आरोपियों से कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।