Brutal Murder Of Youth In Punjab, Vicky Had Come To Meet His Girlfriend At Night, Case Of Lulabai Village – Amar Ujala Hindi News Live

0
55


Brutal murder of youth in Punjab, Vicky had come to meet his girlfriend at night, case of Lulabai village

मृतक
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के बठिंडा में गांव लुलबाई में बीती देर रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की महिला के घरवालों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विक्की के तौर पर हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना नंदगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार गांव लुलबाई पीटसी विक्की नामक युवक के गांव की ही एक शादीशुदा महिला से पिछले समय से प्रेम सबंध थे। इस बारे में महिला के परिजनों को पता लग गया था। विक्की अक्सर ही अपनी प्रेमिका को मिलने उसके घर जाता रहता था।

सूत्रों ने बताया कि बीती रात जब विक्की अपनी प्रेमिका को मिलने उसके घर गया तो पहले से घात लगाकर बैठे प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना नंदगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।  पुलिस ने मौके पर से टूटे हुए डंडे भी बरामद किए है। आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here