Roorkee: Two Kanwariyas Died And One Injured In A Road Accident. – Amar Ujala Hindi News Live

0
54


Roorkee: Two Kanwariyas died and one injured in a road accident.

कांवड़ यात्रा file
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए बाइक से जा रहे तीन कांवड़ियों में से दो की सड़क हादसे में मौत हो गई है। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव पैतृक गांव के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। मुंडियाकी गांव के पास पीछे से एक ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिससे मौके पर दो युवकों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि हादसे में मानवेन्द्र निवासी बहादुरपुर रहचोई कोतवाली छर्रा जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश और अमित (28) निवासी ग्राम कमौना थाना छतारी जिला बुलंदशहर की मौत हो गई।

अमित की बुआ का बेटा बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मानवेन्द्र दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। अमित दादरी में नौकरी करता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here