Jharkhand: Assam Cm Meets Assistant Police Personnel Injured In Protest – Amar Ujala Hindi News Live – Jharkhand:प्रदर्शन में घायल सहायक पुलिस कर्मियों से मिले असम सीएम, बोले

0
89


Jharkhand: Assam CM meets assistant police personnel injured in protest

घायल पुलिस कर्मियों से मिलने पहुंचे असम सीएम हिमंत बिस्वा
– फोटो : एएनआई

विस्तार


असम के मुख्यमंत्री और आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार से अनुरोध करेंगे कि वे पुलिस कमिर्यों के साथ बातचीत कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाएं।

झारखंड की राजधानी रांची में अपनी मांगों को लेकर सहायक पुलिसकर्मी धरना प्रदर्शन हुआ, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पुलिस के लाठीचार्ज से कई प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गए और पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए। इसके चलते हंगामे की स्थिति बन गई।  ऐसे में कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। शनिवार को असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रिम्स अस्पताल में घायल सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि असम सीएम ने कहा, “कल हुई घटना में कुछ सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया और वे घायल हो गए। मैं बस इतना चाहता हूं कि राज्य सरकार सहायक पुलिस कर्मियों के साथ चर्चा करे और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाए। पुलिस कर्मियों ने मुझे बताया कि उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं है। मुझे विश्वास है कि हम झारखंड में चुनाव जीतेंगे।”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here