Khazana The Festival Of Ghazals Anup Jalota Talat Aziz Hariharan Got Emotional Remembering Pankaj Udhas – Entertainment News: Amar Ujala

0
56


‘चिट्ठी आई है, आई है, चिट्ठी आई है’ गाकर अमीरों की महफिल से गजल को निकालकर आम आदमी तक पहुंचा देने वाले नायाब गायक पंकज उधास बुधवार की रोज खूब याद किए गए। कोई दो दशक से भी ज्यादा समय पहले पंकज उधास ने नए गजल गायकों को मंच प्रदान करने के लिए गजलों का उत्सव ‘खजाना’ नाम से एक आयोजन की शुरुआत की थी। बुधवार का दिन इस साल के उत्सव के एलान के नाम रहा और इस दौरान उनको सबने रुंधे गले व भरे मन से खूब याद किया।




Trending Videos

‘खजाना’ का अगला संस्करण शुक्रवार 26 जुलाई और शनिवार, 27 जुलाई को शाम 7 बजे से ट्राइडेंट होटल के रीगल रूम में होने जा रहा है। किसने सोचा होगा कि जिसने ये अनोखी कोशिश शुरू की, एक दिन उसका आयोजन अपने संस्थापक की याद में ही किया जाएगा। इसी साल 26 फरवरी को साज और आवाज की दुनिया से विदा हुए पंकज उधास की इस कोशिश को आगे बढ़ाने का जिम्मा अब उनकी पत्नी फरीदा ने उठा रखा है।


थैलेसीमिया और कैंसर पीड़ितों के लिए धन जुटाने की खातिर होते रहे इस आयोजन के इस साल के एलान पर फरीदा ने कहा कि हमारा मन दुखी जरूर है, लेकिन हम पंकज जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शक सिद्धांतों को आधार बनाकर इस उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास जारी रखेंगे। पंकज जी ने विपरीत परिस्थितियों से शालीन तरीके से निपटने और खुद संघर्ष की राह पर चलकर हमें जीने का जो सलीका सिखाया है, उसे हम अपनाए रहेंगे।


इस मौके पर ‘खजाना’ के संस्थापकों में एक अनूप जलोटा ने कहा कि फेस्टिवल के हिस्से के रूप में शुरू हुई टैलेंट हंट प्रतियोगिता पिछले सात वर्षों में काफी लोकप्रिय हुई है। वहीं तलत अजीज ने कहा कि इसके माध्यम से दुनिया भर के अभिनव गजल गायक एक बार फिर आगे आएंगे और महोत्सव में प्रस्तुति देंगे। इस साल के कार्यक्रम में अनूप व तलत के अलावा हरिहरन, रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, कविता सेठ व पैपॉन भी इस दो दिवसीय आयोजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं।


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘खजाना’ के तरह शुक्रवार 26 जुलाई  को तलत अजीज, रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, सुदीप बनर्जी, नवोदित गायिका अनन्या वाडकर, टैलेंट हंट विजेता आमिर हुसैन और पद्मश्री पंकज उधास जूरी अवार्ड विजेता श्रुति रविप्रकाश भंडे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी शनिवार 27 जुलाई को हरिहरन, पैपॉन, अनूप जलोटा, कविता सेठ, टैलेंट हंट विजेता अत्री कोटल और पद्मश्री पंकज उधास जूरी अवार्ड विजेता सहित अग्रणी गजल गायक भाग लेंगे।

Kill Dacoits: पहली बार बड़े परदे पर दिखा डकैतों का पूरा खानदान, समझिए ट्रेन में चढ़े गिरोह की आपसी रिश्तेदारी




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here