Ias Pooja Khedkar In Trouble Pune Police To Probe Veracity Of Medical Certificates – Amar Ujala Hindi News Live

0
61


ias pooja khedkar in trouble pune Police to probe veracity of medical certificates

आईएएस पूजा खेडकर
– फोटो : एक्स/अन्य

विस्तार


ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब खबर आई है कि पुणे पुलिस पूजा खेडकर के चिकित्सीय प्रमाण पत्रों (मेडिकल सर्टिफिकेट्स) की सत्यता की जांच करेगी। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर शारीरिक दिव्यांगता वर्ग के तहत गलत तरीके से फायदा लेने का आरोप है। 2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का बीते दिनों ही पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर किया गया था। 

आईएएस पूजा खेडकर के चिकित्सीय प्रमाण पत्रों की सत्यता की होगी जांच

महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर गलत तरीके से संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने का आरोप है। जिसमें उन्होंने खुद को कई शारीरिक समस्याएं होने का दावा किया था। आईएएस पूजा खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग में अपने कई चिकित्सीय प्रमाण पत्र जमा किए थे, जिनमें से एक प्रमाण पत्र में उन्होंने आंखों में परेशानी बताई थी, जिसकी वजह से उन्होंने देखने में थोड़ी समस्या होने का दावा किया था। आईएएस अधिकारी ने खुद को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर वर्ग से संबंधित बताया था, लेकिन उनकी संपत्ति और उनके पिता की संपत्ति को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसके बाद उनके इस दावे पर भी शंका जाहिर की जा रही है। 

पूजा खेडकर की उम्मीदवारी की वैधता की जांच के लिए समिति गठित

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पर अपने ताकत का गलत इस्तेमाल करने और पुणे में तैनाती के दौरान अपने विशेषाधिकारों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है। इसे लेकर पुणे के जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत भी की थी। इसके बाद आईएएस पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम तबादला कर दिया गया था। दिव्यांग विभाग के अधिकारी ने पुणे पुलिस और पुणे जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आईएएस पूजा खेडकर के चिकित्सीय प्रमाण पत्रों की सत्यता जांचने की अपील की है। 

पुणे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें दिव्यांग विभाग के एक शीर्ष अधिकारी का पत्र मिला है। इस पत्र में उन्होंने पूजा खेडकर के चिकित्सीय प्रमाण पत्रों की सत्यता जांचने की मांग की है। हम प्रमाण पत्रों के तथ्यों की जांच करेंगे और ये भी पता लगाएंगे कि किस अस्पताल, किस डॉक्टर द्वारा इन प्रमाण पत्रों की सत्यता की पुष्टि की गई। बीते हफ्ते ही केंद्र सरकार ने भी एक समिति गठित की है, जो आईएएस पूजा खेडकर की उम्मीदवारी की जांच करेगी और दो हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी। सरकार ने बताया कि अतिरिक्त सचिव रैंक के अधिकारी द्वारा ये जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक आपराधिक मामले में पुणे पुलिस ने आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।  







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here