Uttarakhand By Election Results 2024 Vote Counting Today For Badrinath And Mangalore Seat – Amar Ujala Hindi News Live

0
74


Uttarakhand By Election Results 2024 vote Counting today for Badrinath and Mangalore seat

मतगणना
– फोटो : ANI (File)

विस्तार


प्रदेश में दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में हुए उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार को होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि मंगलौर में 69.73 प्रतिशत और बदरीनाथ में 52.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों सीटों पर चुनाव नतीजे दोपहर एक बजे तक आ जाएंगे।

पहाड़ पर ‘पहाड़’ सी मुसीबत: पोलिंग पार्टियों की आपबीती, कहा-पहले पगडंडी से आवाजाही की, फिर नौ किमी पैदल चले

मतदान प्रतिशत गिरा

2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। मंगलौर में 68.24 प्रतिशत और बदरीनाथ में 51.43 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था। जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में मंगलौर में 75.95 प्रतिशत और बदरीनाथ में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here