Ind Vs Zim T20 Live Score: India Vs Zimbabwe Toss Scorecard Match Today Harare Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
77


06:38 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका 15 रन के स्कोर पर लगा। ऋतुराज गायकवाड़ को मुजरबानी ने काया के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ सात रन बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रियान पराग उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।

06:25 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: डेब्यू मैच में अभिषेक शून्य पर आउट

डेब्यू मैच में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें बेनेट ने मसकद्जा के हाथों कैच आउट कराया। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/1 है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ उतरे हैं।

06:12 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 116 रन का लक्ष्य

जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन बनाए हैं। इस मैच में क्लाइव मदांडे ने धमाल मचाया। उन्होंने 25 गेंदों में 29 रन बनाए।

05:41 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: 90 पर नौवां विकेट गिरा

90 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे का नौवां विकेट भी गिर गया। रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर में ल्यूक और ब्लेसिंग को आउट किया।

05:30 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: रजा और कैंपबेल आउट हुए

74 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे के दो और विकेट गिर गए। पहले कप्तान सिकंदर रजा को आवेश खान ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। इसके बाद जॉनथन कैंपबेल को सुंदर ने रन आउट कर दिया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्लाव मदनडे उतरे हैं।

05:22 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: 10 ओवर के बाद स्कोर 69/3

10 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 69/3 है। फिलहाल क्रीज पर कप्तान सिकंदर रजा (17) और डियोन मेयर्स (9) डटे हुए हैं।

05:14 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: मधवेरे 21 रन बनाकर आउट

जिम्बाब्वे को तीसरा झटका वेस्ले मधवेरे के रूप में 51 रन के स्कोर पर लगा। रवि बिश्नोई ने उन्हें आठवें ओवर में बोल्ड कर दिया। वह 21 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डियोन मेयर्स उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए सिकंदर रजा मौजूद हैं।

05:01 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका

जिम्बाब्वे को दूसरा झटका 40 रन के स्कोर पर लगा। रवि बिश्नोई ने ब्रायन बेनेट को बोल्ड किया। बह 15 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सिकंदर रजा उतरे हैं।

04:54 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिंबाब्वे की पारी संभली

पहला झटका लगने के बाद ब्रायन बेनेट और वेसली माधवेरे ने जिंबाब्वे की पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी से जिंबाब्वे ने चार ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। 

04:38 PM, 06-Jul-2024

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे को लगा पहला झटका

जिम्बाब्वे को पहला झटका छह रन के स्कोर पर लगा। मुकेश कुमार ने इनोसेंट काया को बोल्ड किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here