Stepfather Sexually Abused Minor Daughter In Jalandhar – Amar Ujala Hindi News Live

0
58


Stepfather sexually abused minor daughter in Jalandhar

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार


पंजाब के जालंधर में एक सौतेले पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। उत्तर प्रदेश से 15 साल की नाबालिग को गोद लिया और उसे अपने साथ जालंधर ले आया। यहां उसने किशोरी का यौन शौषण किया और उसे यातनाएं दी। बच्ची जब यह सब सहन नहीं कर पाई तो वह पुलिस के पास पहुंची। जालंधर देहात के किशनगढ़ एरिया में सौतेले पिता ने नाबालिग के साथ किए इस घोर अपराध की एसएसपी को शिकायत के बाद मकसूदा थाने की पुलिस मामले जांच कर रही है। 

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि उसका सौतेला पिता नशेड़ी है। वह शराब के नशे में रहता है। पिता उसका यौन शोषण करता है। पीड़िता जब विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, आरोपी सौतेले पिता ने लड़की को गर्म तवे से भी मारा। 

एसएसपी अंकुर गुप्ता को दी शिकायत में 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद आरोपी उसे उसकी मां से उसे गोद लेकर जालंधर ले आया। उसके सौतेले पिता की हमेशा बुरी नजर थी और अक्सर शरीर को गलत तरीके से छूता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था। सौतेले पिता ने अपनी हरकतों पर पर्दा डालने के लिए गुरुद्वारा साहिब में गांव कंगनीवाला निवासी जस्सू से उसकी शादी करवा दी। जस्सू ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। 12 दिन बाद वह गांव कंगनीवाल से भागकर किसी तरह जालंधर में अपने रिश्तेदारों के पास पहुंची। 

पीड़िता ने बताया कि उसे शक है कि उसके सौतेले पिता ने पैसे लेकर जस्सू से उसकी शादी करवाई है। उधर थाना मकसूदां प्रभारी इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि शिकायत एसएसपी कार्यालय को मार्क कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। मामले में सभी तथ्यों की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here