Five Associates Of Terrorist Lakhbir Landa Arrested In Jalandhar In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

0
101


Five associates of terrorist Lakhbir Landa arrested in Jalandhar in Punjab

आरोपियों से बरामद हथियार
– फोटो : संवाद

विस्तार


जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने आतंकी लखबीर लांडा के 5 साथियों को सीमा पार से आए हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 4 विदेशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और 2 कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले 15 दिनों से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ जाल बिछा रखा था। 15 दिन के ऑपरेशन के बाद कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर लांडा गिरोह के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी पाकिस्तान से हथियारों की खेप मंगवाते थे।

पंजाब सभी विभिन्न राज्यों में आरोपी नशे की सप्लाई, हत्या, फिरौती और जबरन वसूली जैसी की वारदातें कर चुके थे। पंजाब के विभिन्न जिलों में उक्त आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। सभी की आपराधिक गतिविधियों को जालंधर पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से ट्रैक किया जा रहा था। इसी के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here