क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
खगड़िया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ। इस हमले में दो एसआई सहित 8 जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि उत्पाद विभाग की टीम अलौली थाना क्षेत्र के शुम्भा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी। वहां स्थानीय ग्रामीण भड़क गए और उन लोगों ने अचानक उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया।
दो एसआई सहित 8 जवान घायल
घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने का कहना है कि विभाग को सूचना मिली थी कि शुम्भा गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में कुल 12 से 13 लोग शामिल थे। छापेमारी के दौरान स्थानीय ग्रामीण पुलिस का विरोध करने लगे। इस दौरान वहां पर लोग उत्पाद विभाग की टीम पर लोग पत्थरबाजी करने लगे। उन्होंने बताया कि घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो एसआई भी शामिल हैं।