Lakhs Caught At Amritsar Golden Gate In Joint Action Of Punjab Police And Crpf – Amar Ujala Hindi News Live

0
75


lakhs caught at Amritsar Golden Gate in joint action of Punjab Police and CRPF

पंजाब पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब में अमृतसर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में दो लाख तीस हजार रुपए पकड़े हैं। पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ये बरामदगी की है। पुलिस ने रुपये जब्त करने के बाद आयकर विभाग को जानकारी दे दी।

यह जानकारी देते हुए एडीसीपी सिटी वन डॉक्टर दर्पण अहलूवालिया ने बताया कि गोल्डन गेट पर चेकिंग दौरान मूलेचैक निवासी परमजीत सिंह की पोलो कार से एक लाख तीस हजार रुपए बरामद किए। दूसरे मामले में पुलिस ने न्यू गोल्डन एवेन्यू निवासी रंजीत सिंह की चेकिंग दौरान उसकी थार कार से एक लाख रुपए बरामद किए।

एडीसीपी डॉक्टर आहलूवालिया ने बताया दोनों मामलों में उक्त दो लाख तीस हजार रुपए जब्त कर इसकी जानकारी आयकर विभाग को भेज दी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here