Wi Vs Sa T20 Live Score: T20 World Cup Super 8 West Indies Vs South Africa Scorecard And Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
61


08:59 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को 123 रन का लक्ष्य

वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 मैच में ओवर्स की कटौती हुई है। वेस्टइंडीज ने 136 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर्स घटाए गए हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के सामने 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य है। इसमें से 15 रन टीम ने बना लिए हैं। यानी उन्हें अब 15 ओवर (90 गेंद) में 108 रन की जरूरत है। वेस्टइंडीज की ओर से अब दो गेंदबाज चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, तीन गेंदबाज तीन ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सवा नौ बजे होगी।

08:32 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: बारिश रुकी, कवर्स हटाए गए

बारिश रुक चुकी है। कवर्स हटाए गए हैं। इस मैच में कम से कम पांच ओवर का खेल होने के लिए कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार 10 बजे के आसपास है। हालांकि, एंटीगुआ में ड्रेनेज की शानदार व्यवस्था है। ऐसे में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। भारतीय समयानुसार नौ बजे के आसपास ओवर्स घटने शुरू हो जाएंगे। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो विंडीज बाहर हो जाएगी और दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर पांच ओवर का खेल होता है तो दक्षिण अफ्रीका को 48 रन का लक्ष्य मिल सकता है। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश की वजह से मैच रुकने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो ओवर में दो विकेट गंवाकर 15 रन बना लिए हैं। रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक को आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा।

08:02 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: रसेल का दूसरे ओवर में दोहरा झटका

आंद्रे रसेल ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर में दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स (0) को विकेटकीपर पूरन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने डिकॉक को रदरफोर्ड के हाथों कैच कराया। डिकॉक ने 12 रन बनाए। रसेल का ओवर खत्म होते ही बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा। एंटीगुआ में फिलहाल तेज बारिश हो रही है। मैदान को कवर्स से ढका गया है। अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, मेजबान वेस्टइंडीज बाहर हो जाएगा। मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस से होने के लिए दक्षिण अफ्रीका को कम से कम पांच ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के चार अंक हैं और एक अंक मिलते ही पांच अंक हो जाएंगे। ऐसे में टीम ग्रुप-2 में शीर्ष पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी। इंग्लैंड की टीम इस स्थिति में दूसरे स्थान पर रहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज के तीन ही अंक हो पाएंगे और टीम बाहर हो जाएगी। 

07:57 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका को दूसरे ओवर में 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा। आंद्रे रसेल ने रीजा हेंड्रिक्स को विकेटकीपर पूरन के हाथों कैच कराया। वह खाता नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान मार्करम और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर हैं।

07:40 AM, 24-Jun-2024

वेस्टइंडीज ने 135 रन बनाए

वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 136 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही थी। शाई होप (0) और निकोलस पूरन (1) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स ने रोस्टन चेज के साथ 81 रन की साझेदारी निभाई।

तबरेज शम्सी ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने मेयर्स को आउट किया। मेयर्स ने 35 रन बनाए। इस बीच चेज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक 39 गेंद में जड़ा। मेयर्स के आउट होते ही फिर से वेस्टइंडीज की पारी ढह गई। कप्तान रोवमन पॉवेल एक रन, शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना और चेज 42 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।

आंद्रे रसेल ने दो छक्के लगाकर जरूर पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि, नॉर्त्जे ने उन्हें रन आउट कर झटका दिया। रसेल ने नौ गेंद में 15 रन बनाए। अकील हुसैन छह रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ 11 रन और गुडाकेश मोती चार रन बनाकर नाबाद रहे। तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मार्को यानसेन, मार्करम, केशव महाराज और रबाडा को एक-एक विकेट मिला।

07:32 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिरे

18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने आठ विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं। गुडाकेश मोती खाता खोले बिना और अल्जारी जोसेफ एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले आंद्रे रसेल नौ गेंद में 15 रन और अकील हुसैन छह रन बनाकर आउट हुए थे।

07:17 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: वेस्टइंडीज को छठा झटका

वेस्टइंडीज को 97 के स्कोर पर छठा झटका लगा। रोस्टन चेज 42 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शम्सी ने रबाडा के हाथों कैच कराया। फिलहाल आंद्रे रसेल और अकील हुसैन क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 117 रन है।

07:03 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: पॉवेल-रदरफोर्ड आउट, चेज का अर्धशतक

94 के स्कोर तक वेस्टइंडीज ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। शाई होप (0) और निकोलस पूरन (1) के जल्दी आउट होने के बाद रोस्टन चेज और काइल मेयर्स ने 81 रन की बेहतरीन साझेदारी की। मेयर्स 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विंडीज ने दो और विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान रोवमन पॉवेल एक रन और शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इस बीच चेज ने 39 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा अर्धशतक लगाया। फिलहाल चेज के साथ आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन है।

06:55 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: मेयर्स पवेलियन लौटे

12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोस्टन चेज 31 गेंद में 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 12वें ओवर में तबरेज शम्सी ने काइल मेयर्स को स्टब्स के हाथों कैच कराया। मेयर्स ने चेज के साथ 65 गेंद में 81 रन की साझेदारी निभाई। विंडीज ने पांच के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। तब पूरन और होप आउट हो चुके थे। लेकिन मेयर्स और चेज ने बेहतरीन साझेदारी निभाई। अब चेज का साथ निभाने कप्तान रोवमन पॉवेल आए हैं।

06:40 AM, 24-Jun-2024

WI vs SA Live Score: रबाडा-यानसेन में हुई जबरदस्त टक्कर

आठ ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल काइल मेयर्स 27 रन और रोस्टन चेज 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर मेयर्स ने एक सीधा शॉट हवा में खेला था। लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ पर मौजूद रबाडा और यानसेन दौड़ते हुए बाउंड्री के पास आए और हवा में एकदूसरे से टकरा गए। हालांकि, दोनों गेंद तो नहीं पकड़ पाए, लेकिन चोटिल जरूर हो गए। गेंद छह रन के लिए गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि यानसेन दर्द से कराहते दिखे। वहीं, रबाडा भी मैदान पर दर्द के मारे बैठ गए। कुछ देर बाद रबाडा ठीक दिखाई पड़े, लेकिन यानसेन को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here