Afg Vs Aus T20 Live Score: T20 World Cup Super 8 Afghanistan Vs Australia Scorecard And Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
113


08:49 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

ऑस्ट्रेलिया को 85 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। गुलबदीन नईब ने टिम डेविड को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह दो रन बना सके। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन है। ऑस्ट्रेलिया को 42 गेंद में 55 रन की जरूरत है।

08:38 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

11वें ओवर में 71 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। गुलबदीन नईब ने मार्कस स्टोइनिस को गुरबाज के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सके। फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 76 रन है। कंगारुओं को अब 54 गेंद में 73 रन की जरूरत है।

08:32 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live Score: मैक्सवेल फिर जमे

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं। फिलहाल मैक्सवेल 31 रन और मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 38 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को अब 60 गेंद में 79 रन की जरूरत है। 

08:13 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को 32 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मोहम्मद नबी ने डेविड वॉर्नर को नूर अहमद के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह ओवर के बाद तीन विकेट पर 33 रन है। कंगारुओं को अब 84 गेंद में 116 रन की जरूरत है।

07:59 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर में 16 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। नवीन उल हक घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। ट्रेविस हेड (0) को क्लीन बोल्ड करने के बाद उन्होंने मिचेल मार्श को नबी के हाथों कैच कराया। मार्श ने 12 रन बनाए। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 18 रन है। फिलहाल डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं।

07:49 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को शून्य पर पहला झटका लगा। नवीन उल हक ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर एक रन है।

07:33 AM, 23-Jun-2024

अफगानिस्तान ने 148 रन बनाए

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। एक वक्त अफगानिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 118 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद 30 रन बनाने में टीम ने छह विकेट गंवा दिए। पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच में कमिंस ने हैट्रिक ली थी। अब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन विकेट निकाले। पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने राशिद खान को आउट किया था। इसके बाद 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंद पर करीम जनत और गुलबदीन नईब को आउट किया। वह टी20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

अफगानिस्तान की पारी

अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही थी। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 95 गेंद में 118 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस ने गुरबाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जैम्पा ने 17वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान को आउट किया। जादरान ने 48 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। ओमरजई ने दो रन बनाए। करीम जनत 13 रन और कप्तान राशिद खान दो रन बना सके। मोहम्मद नबी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

07:24 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: अफगानिस्तान के चार विकेट गिरे

एक वक्त अफगानिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए 118 रन था। अब 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 141 रन है। राशिद खान दो रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जैम्पा ने एक ओवर में ओमरजई और जादरान को आउट किया। 

07:18 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: जैम्पा की जबरदस्त वापसी

17 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने तीन विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए हैं। जैम्पा ने 17वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान को पवेलियन भेजा। ओमरजई दो रन और जादरान 48 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन की पारी खेली थी। 

07:10 AM, 23-Jun-2024

AFG vs AUS Live: गुरबाज आउट

118 के स्कोर पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। 16वें ओवर में जाकर रहमुल्लाह गुरबाज आउट हुए। उन्हें स्टोइनिस ने कैच आउट कराया। गुरबाज ने 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 119 रन है। जादरान भी अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके साथ बल्लेबाजी के लिए अजमतुल्लाह जजई उतरे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here