Bcb Director Alamgir Khan Passes Away On Wednesday Morning At Hospital In Dhaka – Amar Ujala Hindi News Live

0
59


BCB director alamgir khan passes away on wednesday morning at hospital in dhaka

आलमगीर खान
– फोटो : BCB

विस्तार


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक आलमगीर खान का बुधवार सुबह ढाका के एक अस्पताल में निधन हो गया। इसकी जानकारी बोर्ड ने ट्वीट कर दी। 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। टीम फिलहाल टी20 विश्व कप 2024 में खेलती नजर आ रही है। नाजमुल हसन शांतो के नेतृत्व में टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

बीसीबी ने लिखा, “बोर्ड बीसीबी के निदेशक आलमगीर खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बीसीबी इस कठिन समय में आलमगीर खान के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना और गहरी सहानुभूति व्यक्त करता है।”

सुपर-8 में पहुंचा बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम ने नेपाल को हराकर सुपर-8 में जगह हासिल की। सोमवार को किंग्सटाउन में खेले गए मुकाबले में टीम ने नेपाल को 21 रनों से हराया था। इस जीत के साथ उनके खाते में छह अंक हो गए और नटे रनरेट +0.616 का हो गया। ग्रुप डी से बांग्लादेश के अलावा दक्षिण अफ्रीका (आठ अंक) ने क्वालिफाई किया है। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here