Jahangir National University Jnu Film Trailer Released – Amar Ujala Hindi News Live

0
57


Jahangir National University JNU film trailer released

जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत में वर्ष 2014 के बाद देश के सबसे विवादास्पद विश्वविद्यालयों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय पर अब एक फिल्म बनी है। इस फिल्म की समय-अवधि 2013 से लेकर 2019 तक की है। इसमें जेएनयू कैंपस से जुड़े विवादों के अलावा छात्र राजनीति और छात्र नेताओं के राजनीतिक द्वंद को दिखाया गया है। ढाई घंटे की इस फिल्म की स्क्रीनिंग 20 जून को दिल्ली में होगी। वहीं, 21 जून को देश भर में रिलीज होगी। फिल्म का नाम बेशक विवाद पैदा करने वाला होगा, लेकिन मुहावरों, गानों और वाक्यों में हंसी-मजाक भी दिखेगा।

फिल्म की शुरुआत देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में आपका स्वागत है.. से होती है। जिला गाजियाबाद फिल्म के निर्देशक व गाजियाबाद निवासी विनय शर्मा ने इसका निर्देशन किया है। उन्होंने बताया कि इसमें छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में मारे गए अर्द्धसैनिक जवानों की शहादत का जश्न जेएनयू हॉस्टल में मिठाई बांटने, वर्ष 2016 में कैंपस में आतंकी अफजल गुरु की शहादत मनाने और भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने, महिलाओं के अधिकारियों की रक्षा के लिए सर्वोच्च अदालत के निर्देश पर बनी जीएस कैश कमेटी में यौन उत्पीड़न के मामले, वर्ष 2015 में छात्रसंघ चुनाव के सेंट्रल पैनल में एबीवीपी को महासचिव सीट मिलने से लेकर, जातिवाद, महिषासुर की पूजा आदि ज्वलंत मुद्दों को उठाया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here