Accident In Punjab: Terrible Road Accident Near Tibba Late Night, Three Dead, Three Injured – Amar Ujala Hindi News Live

0
58


Accident in Punjab: Terrible road accident near Tibba late night, three dead, three injured

विलाप करते परिजन। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के सुल्तानपुर लोधी के अधीन पड़ते गांव टिब्बा के पास सोमवार की देर रात दो वाहनों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी टिब्बा में भर्ती करवाया गया। घटनास्थल पर बाइक व एक्टिवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पाए गए हैं। हालांकि हादसा कैसे हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।  

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे सुल्तानपुर लोधी-तलवंडी चौधरियां रोड पर सीएचसी टिब्बा से कुछ ही दूरी पर दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवकों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें थाना तलवंडी चौधरियां की पुलिस ने राहगीरों की मदद से तुरंत सीएचसी सेंटर टिब्बा भर्ती कराया।

घटनास्थल पर भयंकर हादसे में तीन लोगों की मौत से चीख पुकार मच गई। वहीं सिविल अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

थाना तलवंडी चौधरियां के एसएचओ राजिंदर सिंह ने तीन युवकों की मौत की पुष्टि करते हुए फिलहाल यहीं बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। हादसे में तीन युवक जख्मी भी हुए हैं। प्राथमिक जांच में बाइक व एक्टिवा की टक्कर का अंदेशा है। दोनों वाहनों पर युवक व अंडर नाबालिग बच्चे सवार थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here