ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा में जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 12561 पर पथराव करने के मामले आरपीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दरअसल, 14 जून की देर शाम बिजली हॉल्ट और काकरघाटी स्टेशन के बीच नहर के पास ट्रेन पर पथराव किया गया था। दोनों आरोपियों की पहचान सदर प्रखंड के खरथुआ गांव निवासी मो. परवेज के बेटे मो. प्यारे (22) और मो. साबिर के बेटे मो. राजा (24) के तौर पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक, 14 जून की शाम जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव किया गया था। उसमें AC कोच संख्या बी-6 की खिड़की का शीशा टूट जाने से ट्रेन में यात्रा कर रही सुधीरा देवी नाम की एक महिला यात्री की आंख पर हल्की चोट लग गई थी। सूचना मिलने पर दरभंगा के एसाईपीएफ और कर्मी ने ट्रेन के दरभंगा स्टेशन पहुंचने पर तुरंत महिला के इलाज की व्यवस्था की थी।
दरभंगा से खुलने के बाद ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर मेडिकल टीम ने महिला यात्री सुधीरा देवी को आवश्यक मेडिकल सहायता प्रदान की थी। इस घटना में घायल यात्री को शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया। इस मामले में मंडल प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
दरभंगा आरपीएफ के इंस्पेक्टर मनोज होरो ने बताया कि इस मामले में रेलवे के वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट, दरभंगा में इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।