Ten Thousand Devotees Reached Kainchi Before The Mela – Amar Ujala Hindi News Live

0
71


Ten thousand devotees reached Kainchi before the mela

कैंची
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने जा रहा है। इसका अंदाजा कैंची मेले से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम को यहां पहुंचे 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को देखकर लगाया जा सकता है।

शुक्रवार की शाम को देश के कोने-कोने से पहुंचे 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। मंदिर समिति की ओर से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। सुबह से शाम तक मंदिर में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

ये पढ़ें- Kainchi Dham Mela: यातायात व्यवस्था पर नजर रखेंगे 1200 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी, जानें पूरा प्लान

श्रद्धालु शुक्रवार को बाबा के दर्शन और प्रसाद के लिए रात भर खुले आसमान और टेंट के अंदर आराम करते नजर आए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही से चहल-पहल के साथ स्थानीय पर्यटन कारोबारी और व्यापारी भी खुश नजर आए। मंदिर समिति से जुड़े भक्त रात भर व्यवस्थाएं बनाने में लगे रहे। शुक्रवार की शाम 20 हजार से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे। रात भर बाबा के जयकारों से कैंची धाम गुंजायमान रहा। साथ ही मंदिर समिति की ओर से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। – एमपी सिंह, मंदिर समिति के सदस्य।

कैंची मेले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। मैं स्वयं भी मेले पर निगरानी रख रहा हूं। शनिवार को कैंची पहुंचकर मेले की व्यवस्था देखूंगा। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए शटल सेवा लगाई गई है। – दीपक रावत, कुमाऊं कमिश्नर।

कैंची जाने के लिए काठगोदाम स्टेशन पहुंचा श्रद्धालुओं का रेला

कैंची धाम मेले के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ से काठगोदाम रेलवे स्टेशन भी दिनभर पैक रहा। 15 जून को होने वाले कैंची धाम के स्थापना दिवस के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई हैं।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा ने बताया कि दिल्ली, देहरादून और हावड़ा रूट से चलने वाली सभी ट्रेनें काठगोदाम स्टेशन पैक होकर पहुंच रही हैं। बताया कि करीब दो से ढाई हजार यात्री प्रतिदिन स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को कैंची धाम पहुंचाने के लिए टैक्सी और शटल बस सेवा उपलब्ध हैं।

केमू की ओर से काठगोदाम स्टेशन से कैंची धाम तक 20 बसों को शटल के रूप में चलाया जा रहा हैं। बसों का किराया 100 रुपये रखा गया है। वहीं, काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष किशन पांडे ने बताया कि स्टेशन से कैंची धाम के लिए करीब 80 टैक्सी लगाई गई हैं। बताया कि काठगोदाम स्टेशन से कैंची धाम के लिए टैक्सी में प्रति यात्री 250 रुपये किराया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here