रक्तदान शिविर 14 जून को
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व रक्तदाता दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रिंस चौक के नजदीक जैन धर्मशाला में आयोजित शिविर में भाग लेकर आप भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता कर सकते हैं। रक्तदान करने वालों को अमर उजाला की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। शिविर में सकल जैन समाज, सौरभ सागर सेवा समिति व जैन मिलन पारस का विशेष सहयोग रहेगा। बता दें कि अस्पतालों में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में मरीजों को रक्त की जरूरत भी पड़ती है।
एक यूनिट रक्तदान से बच सकती है तीन मरीजों की जिंदगी
इमरजेंसी में भी रक्त न मिलने के लिए मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। एक यूनिट रक्तदान से तीन मरीजों की जिंदगी बच सकती है। एक यूनिट रक्तदान से पीआरबीसी (पैक्ड रेड ब्लड सेल), प्लेटलेट्स कॉन्संट्रेट, फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा बनाया जाता है। इससे हीमोग्लोबिन की कमी, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की कमी पूरी होती है।
ये भी पढ़ें…Kainchi Mela: दो दिन बाद कैंची धाम में लगेगा भव्य मेला, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान; इन रास्तों से जाएं
रक्तदान के लिए 76175 66171 पर करें संपर्क
अमर उजाला व जैन समाज, सौरभ सागर सेवा समिति व जैन मिलन पारस की ओर से 14 जून को आयोजित रक्तदान शिविर में आप भी प्रतिभाग कर पुण्य कार्य में सहभागी बन सकते हैं। रक्तदान दिवस से संबंधित जानकारी या अपना पंजीकरण कराने के लिए अमर उजाला कार्यालय के मोबाइल नंबर 76175 66171 पर काल या मैसेज कर सकते हैं।