Actor Darshan Thoogudeepa Has Been Taken Into Custody For Questioning In Connection With A Murder Case – Amar Ujala Hindi News Live

0
76


Actor Darshan Thoogudeepa has been taken into custody for questioning in connection with a murder case

दर्शन थूगुदीप
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीप को पुलिस हिरासत में लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी गिरीश ने कहा है कि अभिनेता दर्शन थूगुदीप को कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में दर्ज एक हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हत्या के एक मामले में एक आरोपी ने एक्टर दर्शन के नाम का खुलासा किया है। पुलिस उसी पर कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि दर्शन लगातार आरोपियों के संपर्क में था।

 

विस्तृत जानकारी का इंतजार

बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने कहा है, ‘9 जून को बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन की में दर्ज एक हत्या के मामले में कन्नड़ फिल्म उद्योग के एक अभिनेता को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है और मामले की जांच की जा रही है’।

No Entry 2: इस दिन से शुरू होगी अनीस बज्मी की ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग, दिलजीत-अर्जुन के साथ धमाल मचाएंगे वरुण

10 लोगों से हो रही पूछताछ

पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने आगे कहा है, ‘चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी (33) मामले में पीड़ित हैं। इस केस में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। विस्तृत जानकारी आनी अभी बाकी है’। 

Fehujali: असम पुलिस की शॉर्ट डाक्यूमेंट्री अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी, जीता है ये पुरस्कार





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here