मृतक राजीव रंजन
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में बाइक से जा रहे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरदिया के पास की है। मृतक युवक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजुराहा न्यू कैलाश नगर निवासी विनोद पटेल के राजीव रंजन (35) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक के पिता विनोद पटेल सिंचाई विभाग के रिटायर कर्मी हैं। विनोद पटेल ने बताया कि राजीव रंजन तीन बजे घर से बाइक से निकला था। इस दौरान सात बजे उसने अपने एक चचेरे भाई को फोन कर कि खाना बनाओ हम आ रहे हैं। उसके ठीक एक घंटे बाद आठ बजे घर वालों को सूचना मिली कि राजीव को किसी ने गोली मार दी है। जब घटनास्थल पर गए तो खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। वहीं, उसके साथ बाइक पर सवार उसके दोस्त पप्पू सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था। राजीव के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की हत्या में पप्पू सिंह का पूरा हाथ है। बाइक पर गोली चली मेरे बेटे को गोली लगी और यह बिल्कुल सुरक्षित रहा, ऐसा नहीं हो सकता है। यह भी अपराधियों से मिला हुआ है। फिलहाल पुलिस पप्पू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जब राजीव बाइक से जा रहा था तो उससे पहले एक कार साइड लेकर उसके सामने धीरे हो गई। इसी बीच उसके पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और पास में सट कर सीधे सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद राजीव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक राजीव दो भाई और दो बहन हैं। घर में सबसे छोटा था। सभी की शादी हो चुकी है। बड़ा भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह घर पर रहता था, कुछ खास काम नहीं करता था। हालांकि एक बार गांजा तस्करी के मामले में जेल जाने की बात सामने आई है। वह खुद भी गांजा पीने का आदी था।
एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अपराधियों की पहचान कराई जा रही है। हालांकि हत्या में प्रयुक्त गाड़ी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के पीछे युवक की आपसी रंजिश सामने आ रही है।