Bihar News : Health Department On Alert, Chamki Fever Cases Increased In Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live

0
57


Bihar News : Health department on alert, Chamki fever cases increased in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के इसी अस्पताल में हो रहा बच्चों का इलाज
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


गर्मी और उमस बढ़ने के साथ एक बार फिर से अब AES ने रफ्तार पकड़ लिया है। मोतिहारी जिला के एक ढाई साल के बच्चे में AES की पुष्टि हुई है जिसके बाद SKMCH में कुल आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है। हालांकि सभी बच्चे ठीक होकर लौट चुके हैं और अब तक AES से इस वर्ष किसी भी बच्चे की मौत नही हुई है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर रखा गया है।

24 केस में आधे मुजफ्फरपुर के

इस वर्ष कुल 24 केस में आधे मुजफ्फरपुर के उत्तर बिहार के कई जिले में बच्चों की घातक बीमारी AES की चपेट में हैं। बीते 5 दिन में 4 नए केस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालकर्मी के अनुसार अब तक 24 केस सामने आए हैं, जिसमे लगभग 12 केस मुजफ्फरपुर के विभिन्न प्रखंडों के है, जबकि अन्य 12 केस मोतिहारी, शिवहर, वैशाली, सीतमढ़ी और गोपालगंज जिले से आए हैं। ताजा मामला मोतिहारी जिले का है जिसमे एक ढाई साल के बच्चे में AES की पुष्टि हुई है। इस संबंध में चिकित्सक का कहना है कि शाम को बच्चा ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस मामले की पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने दी है। मोतिहारी में अब 4 केस अकेले है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here