Gopalganj News: Uncontrolled Tractor Hits Two Brothers Riding A Bicycle, Intermediate Student Died – Amar Ujala Hindi News Live

0
56


Gopalganj News: Uncontrolled tractor hits two brothers riding a bicycle, intermediate student died

मृत छात्र सरफराज आलम
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के काशी समईल गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। जबकि उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरुप समईल गांव निवासी सरफराज आलम के रूप में की गई। वहीं, स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया।

 

जानकारी के मुताबिक, सरफराज आलम अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर से गेहूं पिसवाने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह काशी समइल गांव के पास पहुंचा, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटे भाई साबिर अली का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था। उसने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी। अच्छे अंकों के साथ उसने दसवीं की परीक्षा पास की थी। साथ ही इंटर में उसने एडमिशन भी करा लिया था। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है। फिलहाल ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here